अभी-अभी: स्मिथ ने किया बड़ा कारनामा, टेस्ट इतिहास के पहले बल्लेबाज बने...

अभी-अभी: स्मिथ ने किया बड़ा कारनामा, टेस्ट इतिहास के पहले बल्लेबाज बने…

इंग्लैंड के खिलाफ कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 102 रन) के 23वें टेस्ट शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट ड्रॉ करवाने में कामयाब रही है. चौथे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने दिन का अंत 2 विकेट के नुकसान पर 103 रनों के साथ किया था.अभी-अभी: स्मिथ ने किया बड़ा कारनामा, टेस्ट इतिहास के पहले बल्लेबाज बने...

लेकिन, पांचवें दिन स्टीव स्मिथ ने अपनी कप्तान पारी की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम पर मंडरा रहे हार के खतरे को टालते हुए मैच ड्रॉ करा दिया. ड्रॉ के समय कंगारू टीम का स्कोर 263 रन पर 4 विकेट रहा.  

इस मैच में स्टीव स्मिथ ने कुल 178 रन बनाए और साल 2017 का अंत उन्होंने 76.76 की औसत से 1305 टेस्ट रन बनाकर किया. इसी के साथ ही स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने लगातार 4 साल 70 से अधिक की औसत से 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.

टेस्ट में स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन

साल 2014: 1146 रन, 81.85 (औसत)

साल 2015: 1474 रन, 73.70 (औसत)

साल 2016: 1079 रन, 71.93 (औसत)

साल 2017: 1305 रन, 76.76 (औसत)

इसके अलावा स्टीव स्मिथ कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग के नाम हैं.

कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक 

25 ग्रीम स्मिथ

19 रिकी पोंटिंग

15 एलन बॉर्डर / स्टीव वॉ / स्टीव स्मिथ

साल 2017 के टॉपर रहे स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा 1305 टेस्ट रन बनाए हैं, उनसे पीछे भारत के चेतेश्वर पुजारा, साउथ अफ्रीका के डीन एल्गर और भारतीय कप्तान विराट कोहली रहे हैं.

1305 स्टीव स्मिथ

1140 चेतेश्वर पुजारा

1128 डीन एल्गर

1059 विराट कोहली

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com