
बठिंडा में हनीप्रीत को लेकर गई पुलिस टीम को वहां से कुछ और अहम जानकारियां मिली हैं, जिसकी छानबीन की जा रही है। कमिश्नर ने बताया कि आदित्य इंसां देश में ही है और उसको पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। ये सच है कि हनीप्रीत ने हिंसा के लिए पैसा बांटने की बात कही है। अगर ऐसा है तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
सबसे पहले टीम दोनों को सदर थाना रामपुरा ले गई, वहां पर करीब डेढ़ घंटे तक रुकी। सुखदीप कौर की निशानदेही पर टीम शहर के आर्य नगर स्थित उस मकान में गई, जहां पर हनीप्रीत सुखदीप के साथ काफी दिनों तक रुकी थी। यहां लोगों और डेरा समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। तहसीलदार सुखबीर सिंह बराड़ के अनुसार हनीप्रीत ने एसआईटी को बताया कि वह 25 दिनों तक उक्त मकान में रही है।
इसके अलावा उनको कोई अन्य जानकारी नहीं है। वहीं इस बारे में डीएसपी मुकेश कुमार ने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया। पता चला है कि एसआईटी ने उक्त मकान से तीन मोबाइल सिम बरामद किए हैं, उनसे हनीप्रीत ने विदेशों में ही कॉल की है। इसकी डिटेल पहले से ही एसआईटी ने हासिल कर ली थी।
पंचकूला के डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि जांच में अगर कोई भी बड़ा व्यक्ति मामले से जुड़ा पाया जाता है तो उससे भी पूछताछ की जाएगी। करीब दो घंटे तक उक्त मकान में रुकने के बाद हरियाणा पुलिस की टीम हनीप्रीत और सुखदीप को लेकर वापस रवाना हो गई।
कांग्रेस नेता बोले, मेरा हनीप्रीत से कोई संबंध नहीं
राम रहीम के समधी कांग्रेस नेता हरमंदर सिंह जस्सी का कहना था कि पहले हरियाणा पुलिस को जाने दो उसके बाद मैं बठिंडा आऊंगा। हनी को छिपाकर रखने के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि हनीप्रीत से मेरा कोई संबंध नहीं है। मुझे तो मीडिया डेरा मुखी का रिश्तेदार होने के चलते इस मामले में शामिल कर रही है।
जस्सी ने कहा कि वे 25 अगस्त के बाद अपनी बेटी से मिलने के लिए गुरुसर मोडिया गए थे, लेकिन कुछ टीवी चैनलों ने उन्हें गलत तरीके से पेश कर दिया। पता चला है कि जस्सी ने एक हफ्ते पहले ही बठिंडा में अपना मकान किराए पर दे दिया है और खुद परिवार समेत चंडीगढ़ शिफ्ट हो गए हैं।
जस्सी का नाम आया तो होगी पूछताछ
हरियाणा पुलिस के डीएसपी मुकेश कुमार का कहना था कि उक्त मामले की जांच गहराई से चल रही है। अगर हनीप्रीत और सुखदीप से पूछताछ के दौरान कांग्रेस नेता हरमंदर सिंह जस्सी का नाम सामने आता है, तो उनसे भी गहराई से पूछताछ की जाएगी।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					