हरिद्वार में स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ हादसा हो गया, जिसमें बच्चे समेत 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। देखिए एक्सीडेंट के बाद की पहली तस्वीरें। 
खौफ का दूसरा नाम था ये एक्टर, मिली थी ऐसी दर्दनाक मौत, जिससे सहम गया पूरा बॉलीवुड…
हादसा हरियाणा-यूपी बॉर्डर से कुछ किलोमीटर दूरी पर हरियाणा के ढाकवाला गुजरान गांव के पास हुआ। करनाल के श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी मेरठ रोड पर खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर लगने से पिकअप के परखच्चे उड़ गए और सात लोगों की मौत हो गई।
वहीं 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चार लोगों को गंभीर हालत होने के कारण रेफर कर दिया गया। उधर, हादसे के बाद से मृतकों के गांव में मातम छाया हुआ है। घायलों को करनाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां से 2 लोगों को चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
डीएसपी विवेक चौधरी, सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ ट्रामा सेंटर में तैनात हैं। बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ है। वहीं बताया जा रहा है कि सभी लोग फैक्ट्रियों में मजदूरी करते हैं और फैक्ट्री मालिक द्वारा सावन जोत महोत्सव मनाया जा रहा था, जिसमें हिस्सा लेने के लिए वे गए थे।
सीएम योगी का नाम लेकर जालसाज ने डीएम कानपुर व उपश्रमायुक्त को किया फोन
मृतकों में रजत वासी मंगलवार, सुधाकर वासी नेवल, इंद्र वासी नगला मेघा, रणजीत, संजीव वासी मंगलपुर, विकास वासी कुंजपुरा, चालक रविंद्र वासी मंगलपुर शामिल हैं। सेठपाल, निखिल, देसराज, सागर उर्फ प्रिंस, रोहित, राहुल और सागर निवासी मंगलपुर, गुड्डी देवी, कृष्णा मोहिदिनपुर, अमित शिव कालोनी, सुजाता, सुधांशु निवासी नेवल, अजय निवासी पुंडरक घायल हैं।
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। हादसे में पिकअप के पीछे चल रही गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है। इसमें मेरठ निवासी अनिल अग्रवाल करनाल की तरफ आ रहे थे, जो बाल बाल बच गए। क्योंकि टक्कर लगने के बाद गाड़ी में एयरबैग खुल गए थे, जिसके कारण उनकी जान बच गई। कार में सवार सभी 4 लोग सुरक्षित हैं। वहीं पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features