सीएम योगी का नाम लेकर जालसाज ने डीएम कानपुर व उपश्रमायुक्त को किया फोन
मृतकों में रजत वासी मंगलवार, सुधाकर वासी नेवल, इंद्र वासी नगला मेघा, रणजीत, संजीव वासी मंगलपुर, विकास वासी कुंजपुरा, चालक रविंद्र वासी मंगलपुर शामिल हैं। सेठपाल, निखिल, देसराज, सागर उर्फ प्रिंस, रोहित, राहुल और सागर निवासी मंगलपुर, गुड्डी देवी, कृष्णा मोहिदिनपुर, अमित शिव कालोनी, सुजाता, सुधांशु निवासी नेवल, अजय निवासी पुंडरक घायल हैं।
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। हादसे में पिकअप के पीछे चल रही गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है। इसमें मेरठ निवासी अनिल अग्रवाल करनाल की तरफ आ रहे थे, जो बाल बाल बच गए। क्योंकि टक्कर लगने के बाद गाड़ी में एयरबैग खुल गए थे, जिसके कारण उनकी जान बच गई। कार में सवार सभी 4 लोग सुरक्षित हैं। वहीं पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।