अभी-अभी हुआ एक और बड़ा रेल हादसा, सीतापुर में डिरेल हुई पैसेंजर ट्रेन....

अभी-अभी हुआ एक और बड़ा रेल हादसा, सीतापुर में डिरेल हुई पैसेंजर ट्रेन….

देश में होते रेल हादसों के बाद केंद्र सरकार ने रेल मंत्री जरूर बदल दिया है लेकिन रेल पटरी पर आने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामले में मंगलवार को यूपी के सीतापुर में 54322 बालामऊ-बुढवल पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरने का मामला सामने आया है. यह ट्रेन बुढवल से चलकर बालामऊ जा रही थी. ट्रेन डिरेल की घटना शहर के बस स्टॉप के करीब पुलिस लाइन रेलवे क्रासिंग पर हुई.अभी-अभी हुआ एक और बड़ा रेल हादसा, सीतापुर में डिरेल हुई पैसेंजर ट्रेन....बड़ी खबर: 2019 तक आ सकती है 5 जी तकनीक !

यह ट्रेन सीतापुर कैंट स्टेशन से चलकर कुछ ही दूर पर पहुंची थी तभी पुलिस लाइन रेलवे क्रासिंग पार करते समय ट्रेन के इंजन के दो पहिये पटरी से उतर गये. इंजन के पहिये पटरी से उतरते ही उसमें सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं.

ट्रेन डिरेल होने की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी. ट्रेन डिरेल की घटना रेलवे क्रासिंग पर होने के चलते लखीमपुर-सीतापुर सड़क यातायात बाधित हो गया और रेलवे क्रासिंग पर लम्बा जाम लग गया. रेलवे और पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर स्थिति को नियंत्रण में लिया और यातायात फिर से बहाल किया गया. 

रेलवे अधिकारियों के मुलाबित ट्रैक की क्लिप और तकनीकी मरम्मत करने के बाद रूट पर फिर से संचालन शुरू कराया गया. सीतापुर में कचहरी हॉल्ट पर ट्रैक के परीक्षण के दौरान एक मालगाड़ी के भी 2 डिब्बे पटरी से उतर गए.

बीते दिनों खतौली में हुए बड़े रेल हादसे के बाद भी ट्रेनों का पटरियों से उतरना जारी है. मुजफ्फरनगर के खतौती में ट्रेन हादसे में 23 लोगों की जान चली गए थी. औरेया में भी कैफियत एक्सप्रेस भी कुछ दिन पहले डिरेल हो गई थी, जिसमें करीब 21 यात्री घायल हुए थे. 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com