हिमाचल में हुए दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। लाशों के अंग इधर-उधर बिखर गए। तीन साल की बच्ची के शव का एक-एक अंग मिला। हिमाचल के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में दर्दनाक हादसा हुआ। 
#अभी-अभी: यूपी में फिर हुआ बड़ा रेल हादसा, इस बार सैकड़ों में नहीं हजारो की संख्या में धायल…
दो ट्रकों के बीच आकर एक कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा बेहद दिल दहलाने वाला था। इस हादसे में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं।
मरने वालों में एक 3 साल की बच्ची भी शामिल है जिसके शव का एक-एक अंग मिला।
हादसे में बाकी मृतकों के शरीर के हिस्से भी इधर-उधर बिखर गए। जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग पांवटा साहिब के बैरियर पर टोल टैक्स की पर्ची कटवाने के लिए रूके थे।
इनसे आगे एक ट्रक वहां पहले से ही मौजूद था। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार से आए एक अन्य ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।
इसके बाद कार दोनों ट्रकों के बीच में बुरी तरह से चकनाचूर हो गई।
मृतकों की पहचान सना(3), यासीन (43), नूर निसां (42), नानकी व चालक रिंकू के तौर पर हुई है।
घायलों में अफसाना, नजीरा व अंगुरी बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम एसएचएस राणा व डीएसपी प्रमोद भी मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि यह परिवार हरियाणा से अपने घर मिश्रवाला की तरफ आ रहा था जो हादसे का शिकार हो गया। एसडीएम ने हादसे की पुष्टि की है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features