जयपुर का विद्याद्यर नगर क्षेत्र आज तड़के एक ब्लास्ट से गूंज उठा। लोग संभल पाते इससे पहले इस ब्लास्ट ने पांच लोगों को मौत की नींद सुला दिया। दरअसल क्षेत्र के सेक्टर 9 स्थित एक मकान में सिलेंडर फटा गया। हादसे के बाद मकान में भीषण आग लग गई। जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब चार बजे हुआ। इसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरा—तफरी मच गई।