New Delhi : यूपी के सीएम आदित्यनाथ की सुरक्षा में चूक पर सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ रपट दर्ज कराई गई है। ये पुलिसकर्मी आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गायब पाए गए थे।

दरअसल आज करीब 11 बजे डीजी मुख्यालय के निर्देश पर सीएम आवास की सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान गौतमपल्ली महिला थाने के 7 पुलिस कर्मी नदारद मिले। जिसके बाद इन 7 पुलिस कर्मियों गौतमपल्ली थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।
बता दें कि पिछले दिनों आतंकियों की ओर से सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमले की योजना का खुलासा हुआ था। जिसके बाद मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी थी।
आशंका ये भी जताई जा रही है कि आतंकी साधू-संतों के वेश में हमले कर सकते हैं। इसी के मद्देनजर सुरक्षा की लगातार समीक्षा की जा रही है बल्कि अधिकारी भी खासा चौकन्ना हैं। आतंकी हमलों को लेकर मिली खुफिया सूचना के आधार पर सभी धार्मिक स्थलों व न्यायालयों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features