चीन के जियांग्शी प्रांत में शनिवार को एक होटल में आग लगने से कई लोग अंदर ही फंसे हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दमकलकर्मियों के हवाले से बताया कि आग नानचांग के एचएनए प्लैटिनम मिक्स होटल की दूसरी मंजिल पर लगी है।
एक महिला ने बताया कि 100 से अधिक मजदूर डेकोरेशन परियोजना पर काम कर रहे थे कि तभी आग लग गई। एक शख्स ने आग से बचने के लिए दूसरी मंजिल की खिड़की तोड़कर नीचे छलांग लगा दी, जिसमें वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। यह चार मंजिला होटल 24 मंजिली इमारत से जुड़ा हुआ है जहां भी लोग फंसे हुए हैं। आग बुझाने के लिए लगभग 10 दमकलकर्मी लगे हुए हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features