लंदन की वायरलेस कवरेज मैपिंग कंपनी ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भार में औसत 4G डाउनलोडिंग स्पीड 17.4 Mbps है, जबकि भारत में एवरेज 4जी डाउनलोडिंग स्पीड 5.1 एमबीपीएस है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि ग्लोबली 4जी डाउनलोडिंग स्पीड में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका से भी पीछे है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर्फ कोस्टा रिका ही ऐसा देश है जो इस मामले में भारत से पीछे है। वहीं इस लिस्ट में सबसे टॉप पर सिंगापुर है जहां 4जी की औसत स्पीड 16.2 एमबीपीस है। सूची में साउथ कोरिया दूसरे नंबर पर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस जियो की वजह से भारत 4G उपलब्धता की सूची में ऊपर चढ़ा है। 4G उपलब्धता के मामले में 75 देशों की लिस्ट में भारत 15वें नंबर पर है।