चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने दो नए फोन आर11 और आर11 प्लस को चीन में लॉन्च किया है। इस फोन की बिक्री इसी महीने से चीन में शुरू होगी, हालांकि चीन के दूसरे देशों में इस फोन के लॉन्चिंग की अभी कोई खबर नहीं है।बड़ी खुशखबरी: मिस्ड कॉल करने पर एयरटेल दे रहा 2GB 4जी डाटा
ओप्पो आर11 की स्पेसिफिकेशन और कीमत
इस फोन में 6 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×1920 है। इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड नूगट 7.1.1 पर चलता है। फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है।
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपरचर f/2.0 है। वहीं इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिनमें एक 20 मेगापिक्सल का और दूसरा 16 मेगापिक्सल है। कैमरे में 2X का ऑप्टिकल जूम दिया गया है। फोन की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
शिवराज का बड़ा कदम: 62 कोंग्रेसी नेताओं के खिलाफ लूट, दंगा, चोरी के मामले दर्ज
Oppo R1 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट स्कैनर, 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे, 4GB रैम, 64GB स्टोरेज, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 2,900mAh और 4G LTE सपोर्ट है। इस फोन की कीमत का भी अभी खुलासा नहीं हुआ है।