अभी-अभी: Apple ने जारी की भारत में बेस्ट iOS ऐप्स की लिस्ट

अभी-अभी: Apple ने जारी की भारत में बेस्ट iOS ऐप्स की लिस्ट

2017 खत्म होने को है और सभी टेक कंपनियां साल भर के आंकड़े जारी कर रही हैं. गूगल ने हाल ही में प्ले स्टोर पर हर कैटेगरी के पॉपुलर और बेस्ट ऐप्स की लिस्ट जारी कर दी है. अब ऐपल ने अपने ऐप स्टोर के बेस्ट ऐप के बारे में बताया है. ऐपल के बेस्ट ऑफर 2017 में कई पॉपुलर ऐप ट्रेंड करते रहे हैं. अभी-अभी: Apple ने जारी की भारत में बेस्ट iOS ऐप्स की लिस्ट…लो आ गया अब स्मार्ट टूथब्रश, सिर्फ 3 सेकेंड में करेगा दांत साफ

2017 में ऐप स्टोर पर टॉप 20 ऐप्स में सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक और इंस्टाग्राम रहे. इसके अलावा गूगल और स्नैपचैट भी टॉप रहे. खास बात ये है कि फोटो एडिटर ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर के टॉप लिस्ट में कॉमन हैं. यानी इस साल मोबाइल में फोटो एडिट करने का क्रेज खूब रहा है. 

2017 में iOS पर ये ऐप सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे हैं

— WhatsApp

— YouTube

— Facebook

— Paytm

— Messenger

— SHAREit

— Instagram

— Google Maps

— Uber

— Hotstar

— Amazon

— Ola cabs

— Gmail 

— Wynk

— MyJio

— My Airtel

— Google Chrome

— Flipkart

— Snapchat

— imo video calls and chat

ये हैं वो एंड्रॉयड ऐप्स जो इस साल प्ले स्टोर पर रहे हैं टॉप 

— Photo Editor – Beauty Camera & Photo Filters

— Messenger Lite: Free Calls & Messages

— Selfie Camera – Beauty Camera & Photo Editor

— ALTBalaji

— Paytm Mall: Online Shopping

 गूगल प्ले स्टोर पर 2017 के बेस्ट गेम्स

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com