प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना को गुरुवार तक विशेष आम सभा (एसजीएम) आयोजित कराने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। विनोद राय की अगुवाई वाली सीओए ने 14 नवंबर को खन्ना को ई-मेल भेजकर उन्हें एसजीएम की तारीख घोषित करने के लिये 48 घंटे का समय दिया था।अभी-अभी: सचिन ने शेयर की विदाई मैच की फोटो, कहा- आज का दिन मुश्किल
हालांकि खन्ना ने स्वीकार किया कि उन्हें सीओए से पत्र मिला है और उन्होंने कहा कि वह तय समय सीमा के अंदर एसजीएम की तिथि घोषित कर देंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे सीओए का मेल मिला है, जिसमें 16 नवंबर तक एसजीएम की तिथि घोषित करने के निर्देश दिये गये हैं। मैं अपने साथियों से चर्चा कर रहा हूं। हमें एसजीएम के एजेंडा की सूची पर भी फैसला करना होगा। आम तौर पर एसजीएम बैठक में जाने के लिए 10 दिन आवश्यकता होती है।’
बताया जा रहा है कि एसजीएम में बीसीसीआई के नए संविधान पर चर्चा की जाएगी। इस संविधान में लोढ़ा समिति की सिफारिशें भी शामिल होंगी। इसके अलावा बैठक में संशोधित घरेलू भुगतान ढांचे पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।