बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के पैतृक स्थल से गुजरात विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए कांग्रेस पर गुजरात के अपमान का आरोप लगाया.गुरदासपुर उपचुनाव में प्रचार पहुंचा अंतिम चरण में, नहीं आए बाजवा
शाह मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के साथ वल्लभ भाई पटेल के करमसद स्थित पैतृक घर गए और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.
इस दौरान शाह ने कहा, “राहुल गांधी यहां आते हैं और हम लोगों से जवाब मांगते हैं कि भाजपा ने राज्य के लिए क्या किया. आपकी (कांग्रेस) तीन पीढ़ियों के शासन में राज्य के साथ जो अन्याय हुआ, उसका हम आपसे जवाब मांग रहे हैं.”
शाह ने कहा, “जहां कांग्रेस की पहली पीढ़ी ने सरदार पटेल को उचित मान्यता और भारत रत्न न देकर उनका अपमान किया, वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने मोरार जी देसाई के साथ भी अन्याय किया. कांग्रेस नेताओं की तीसरी पीढ़ी सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के साथ अन्याय किया और गुजरात उसका जवाब मांग रहा है.”
उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में 2002 के विधानसभा चुनाव से पहले भी गुजरात गौरव यात्रा निकाली थी.
शाह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोग ‘गुजरात के विकास मॉडल पर चुटकी लेने वालों’ का मजाक बनाएंगे.
उन्होंने कहा, “भाजपा ने सरदार पटेल की उसी भूमि से गौरव यात्रा की शुरुआत की है, जहां से उन्होंने किसानों की आवाज उठाई थी और देश को एकजुट करने का काम शुरू किया था.”
शाह ने राज्य में भाजपा की अगुवाई वाली सरकारों की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात विकास मॉडल तैयार किया था जो आज पूरे देश का मॉडल बन गया है. यह मॉडल गुजरात की शान है.”