गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है। और दूसरे चरण की वोटिंग 14 दिसंबर को होगी।इससे पहले आज पीएम मोदी 3 और कांग्रेस के उपाध्यक्ष 4 रैलियां करने वाले है।वहीं राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी रोड शो भी करने वाले थे लेकिन दोनों को सुरक्षा कारणों से गुजरात पुलिस ने रोड शो करने की इजाजत पुलिस ने नहीं दी है। वहीं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की रोड शो भी कैंसिल हो गई है।केजरीवाल सरकार के फैसले पर राजनीतिक हंगामा, शुरू हुआ ट्विटर वॉर
जानकारी के मुताबिक आई बी ने भी हमले की आशंका जताई है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को रोड शो करने वाले थे।वहीं राहुल भी रोड शो कर अपनी ताकत दिखाने चाह रहे थे लेकिन सुरक्षा कारणों से ये अब संभव नहीं हो पाएगा।
बता दें कि 14 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी। इसमें 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।