
इस निर्देश के बाद तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा था कि उन्हें इसी बंगले में रहने दिया जाए, लेकिन उनके इस अनुरोध को खारिज कर दिया गया है।
तेजस्वी द्वारा 31 अगस्त को लिखे गए इस पत्र में लिखा गया था कि जब सुशील मोदी अब तक उसी घर में रहने दिया गया, जो उन्हें मंत्री के तौर पर मिला था तो फिर मुझे क्यों निकाला जा रहा है।
इस बीच जानकारी यह मिल रही है कि तेजस्वी ने फैसला किया है कि वो अपने माता-पिता के साथ 10, परिपत्र रोड बंगला में रहेंगे। यह घर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 2005 में आवंटित किया गया था।