मंत्री स्वाति सिंह के साथ बियर बार के उद्घाटन में पहुंचने वाले IPS दंपति SP उन्नाव नेहा पांडेय और SP रायबरेली गौरव सिंह बड़ी मुसिबत में फंसते नजर आ रहे है। 

यह भी पढ़े: ये है भारत के ऐसे कमांडोज़ जिनके सामने टिक नहीं सकती है पूरी दुनिया…
ऐसी जानकारी मिली है कि ये अपना जिला छोड़कर मंन्त्री स्वाति सिंह के साथ बियर बार का उदघाटन करने पहुंचे थे। एडीजी जोन लखनऊ ने IPS दंपत्ति से इस बाबत स्पष्टीकरण मांग लिया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ, दाएं बियर बार का फीता काटती मंत्री स्वाति सिंह
बीयर बार के उद्घाटन में पहुंचे आईपीएस दंपति का मामला IG रेंज जेएन सिंह ने संज्ञान में लिया है। बता दें भाजपा नेता स्वाति सिंह के बियर बार के उद्घघाटन की खबर बाहर आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। भाजपा नेता स्वाति सिंह के साथ-साथ इन दो बड़े अफसरों के नाम भी सामने आए।
आईपीएस दंपति से आईजी रेंज ने स्पष्टीकरण मांगा है कि वे किन परिस्थितियों में जिला छोड़कर वहां गए थे।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					