फेसबुक इंडिया के एमडी उमंग बेदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी फेसबुक इंडिया ने अपने एक बयान में दिया है।वड़ोदरा रैली में राहुल ने दिया बड़ा बयान, कहा- सत्ता में आए तो पैदा करेंगे रोजगार
फेसबुक ने कहा है कि उमंग बेदी इस साल के अंत तक फेसबुक छोड़ देंगे। उनके इस्तीफे पर फेसबुक ने कहा, ‘उन्होंने अपने कार्यकाल में एक मजबूत टीम बनाई और बिजनेस को भी बढ़ाया। हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’
वहीं उमंग बेदी की जगह अब संदीप भूषण लेंगे। भूषण को अंतरिम चीफ बनाया गया है। बता दें कि संदीप सैमसंग के आईटी और मोबाइल बिजनेस डायरेक्टर रह चुके हैं। गौरतलब है कि बेदी ने जुलाई 2016 में मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में फेसबुक ज्वाइन किया था।
बेदी फेसबुक के दक्षिण एशिया कारोबार को हैंडल करते थे। उनके कार्यकाल में साउथ एशिया में फेसबुक का बिजनेस एक नए मुकाम पर पहुंचा। बता दें कि भारत में इस समय फेसबुक यूजर्स की संख्या 240 मिलियन यानी 24 करोड़ से ज्यादा है। 13 जुलाई को फेसबुक ने कहा था कि भारत में उसके एक्टिव यूजर्स की संख्या 241 मिलियन है, जो कि अमेरिका से ज्यादा है। अमेरिका में फेसबुक यूजर्स की संख्या 240 मिलियन है।