सिर्फ 148 रुपये के रिचार्ज पर 75रु. पर मिलेगा कैशबैक, अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग के साथ
गूगल के इस फाइल शेयरिंग ऐप को एंड्रॉयड के वही यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं जिनके फोन में एंड्रॉयड का 5.0 लॉलीपॉप या इससे ऊपर का वर्जन होगा। इस ऐप में फिलहाल किसी तरह का कोई विज्ञापन नहीं है और इस फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
इसमें भी शेयरइट की तरह ही फाइल शेयर करने पर आसपास की डिवाइस के बारे में पता चलता है और फिर फाइल शेयर होती है। इस ऐप का मुकाबला शाओमी के एमआईड्रॉप और एप्पल के AirDrop से भी होगी। गूगल फाइल्स टू गो में भी बाकि फाइल शेयरिंग ऐप की तरह इंटनरेट कनेक्शन की जरूरत नहीं है।