यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी से दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में मुलाकात की और उनका हाल लिया। 20 सितंबर को ब्रेन स्ट्रोक के बाद उन्हें दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।इंदिरा की 100वीं जयंती पर पूर्व राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान, कहा- इतिहास के पन्नों से नहीं मिटाया जा सकेगा उनका नाम
तब से उनका इलाज वहां चल रहा है। शनिवार को फीजियोथैरेपी के दौरान वह बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।
हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद से उनकी सेहत में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। अभी तक उन्हें कई बार आईसीयू में एडमिट करना पड़ा है।
शनिवार को आईसीयू में एडमिट होने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बावजूद रविवार को उनसे मिलने दिल्ली पहुंचे और उनका हाल लिया।