इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर और हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ब्रिस्टल में मारपीट के मामले में बेन स्टोक्स पर केस तय हो गया है और अब उन पर कोर्ट केस चलेगा। गौरतलब है कि बेन स्टोक्स 25 सितंबर को ब्रिस्टल के एक नाइट क्लब के बाहर से गिरफ्तार किया गया था और अब सीपीएस (क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस) उन पर केस चलाएगा। बेन स्टोक्स के अलावा दो अन्य लोगों के खिलाफ भी केस चलेगा।बता दें कि बेन स्टोक्स को मारपीट के इस केस के चलते एशेज सीरीज की टीम से हाथ धोना पड़ा था। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया। हालांकि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और टेस्ट टीम में जगह दी थी, लेकिन इसमें उनके खेलने की शर्त ये थी कि यदि स्टोक्स को मारपीट के मामले में आरोपी ठहराया जाएगा तो वो टीम से बाहर होंगे। अब बेन स्टोक्स पर आरोप तय हो गए हैं तो ऐसे में उनका टीम से बाहर होना लगभग तय है। इसकी जानकारी एवन और समरेस्ट पुलिस ने पत्र लिखकर दी।
अभी-अभी: IPL के इस सुपरस्टार पर लगे आरोप तय, अब चलेगा मुकदमा
बेन स्टोक्स के अलावा एलेक्स हेल्स भी इस मामले में फंस गए थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया, क्योंकि उन पर आरोप तय नहीं हुए। जिसके बाद एलेक्स हेल्स को इंग्लैंड की वन-डे टीम में जगह दी गई और वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वन-डे मैच में खेलते भी नजर आए।
मगर बेन स्टोक्स अब इस मामले में फंस गए हैं और अब देखना ये है कि बेन स्टोक्स के भविष्य पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड क्या फैसला लेता है। वैसे यदि बेन स्टोक्स अगर इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें लंबी सजा भुगतनी पड़ सकती है। इस तरह स्टोक्स को आईपीएल में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई थी लेकिन अब सस्पेंस हो सकता है कि वह आईपीएल में खेल पाएंगे या नहीं।