प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाना बनाने के लिए प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने मुस्लिम युवाओं को भड़काने के लिए इजरायल दौरे, भीड़ द्वारा मुस्लिम युवाओं की हत्या और कश्मीर मुद्दे को हथियार बनाया है. अपने दो नए वीडियो संदेशों में आतंकी संगठन ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमले की धमकी दी है. साथ ही केमिकल, मेडिसिन और पेट्रोलियम पदार्थों को हथियार के रूप में यूज करने को कहा है.

इसी हफ्ते सामने आए दोनों वीडियो संदेशों के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है. यह संदेश सादी के नाम से प्रसारित किया जा रहा है. बता दें कि जैश ए मोहम्मद सरगना मसूद अजहर अपने लिए ”सादी” नाम का यूज करता है. सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि इस मैसेज को अजहर ने खुद लिखा है और इसे उसके ही साथी तलाह ने इसकी रिकॉर्डिंग की है.
बता दें कि पठानकोट हमले के लिए आतंकी तलाह को मास्टरमाइंड माना जाता है. जैश ए मोहम्मद के इस वीडियो के बाद सुरक्षा एजेंसियों के होश तब उड़ गए जब अमरनाथ यात्रियों पर हमला हुआ, जिसमें आठ लोग मारे गए और यूपी विधानसभा में विस्फोटक पावडर मिला. यह विस्फोटक पावडर पीईटीएन था, जो एक प्लास्टिक विस्फोटक है, जिसकी 100 ग्राम मात्रा एक कार के चिथड़े उड़ाने के लिए काफी है.
अपने ऑडियो मैसेज में आतंकी संगठन ने अपने गुर्गो से हमले के लिए नए तरीके के हथियार उपयोग करने को कहा है. इनमें व्हीकल, इलेक्ट्रिसिटी, पेट्रोल, फर्टिलाइजर, रेत और दवाएं शामिल हैं. संसद हमले के मास्टरमाइंड ने परंपरागत हथियारों बंदूक, ग्रेनेड और बुलेट के बजाय हमले के लिए नए हथियार यूज करने पर जोर दिया है.
ऑडियो में मसूद अजहर को इस बात पर जोर देते हुए सुना जा सकता है. अजहर कहता है कि अब बम, बुलेट, बंदूक, ग्रेनेड लॉन्चर या जिहाद की इस लड़ाई में ट्रेनिंग की जरुरत नहीं है. उसने आगे से नए तरीकों के हमले का इशारा किया है, जिसमें व्हीकल, पेट्रोल, फर्टिलाइजर, इलेक्ट्रिसिटी का उपयोग हो सकता है. इसके साथ ही वह यह भी कहता है कि जिहादियों को अब किसी मास्टरमाइंड की जरूरत नहीं है. जिहादी अब खुद प्रेरित हैं.
JeM के रडार पर मोदी, योगी
जैश ए मोहम्मद के इस ऑडियो मैसेज में मोदी और योगी का नाम कई बार आता है. मसूद अजहर ने मोदी के इजरायल दौरे पर आक्रोश जताया और हिंदुओं और यहूदियों को पहला दुश्मन बताते हुए इनके खिलाफ हमले करने की धमकी दी. साथ ही सरकार और हिंदुओं को हाल ही में हरियाणा की एक ट्रेन में मुस्लिम युवक जुनैद की हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया.
सुरक्षा बलों ने कश्मीर घाटी के त्राल में शनिवार को जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया. तीनों आतंकियों का मारा जाना जैश ए मोहम्मद के लिए बड़ा झटका है, जो एक बार फिर से सिर उठाने की कोशिश कर रहा है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features