गैजेट डेस्क।जियो प्राइम मेम्बरशिप लेने के बाद अगर आप समर सरप्राइज ऑफर के लिए 303 का रिचार्ज करवाने जा रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए। यहां हम आपको उस रिचार्ज के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको ज्यादा फायदा मिलेगा। ये है 499 रुपए का रिचार्ज। ऐसे होगा फायदा…
अगर आप 303 रुपए की जगह 499 रुपए का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको हर दिन 2GB डाटा मिलेगा। जबकि 303 में हर दिन 1GB डाटा मिलता है। मतलब सिर्फ 200 रुपए ज्यादा देने पर आपको 4 महीने तक दोगुना डाटा यूज करने को मिलेगा। इस बारे में हमने जियो के स्पोक पर्सन से बात की उन्होंने इस बात की पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अगर आप उसके आगे के बड़े प्लान लेते हैं तो उसमें भी यूजर्स को प्लान के हिसाब से बेनिफिट्स मिलेंगे।