प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के मंत्रियों को आवश्यक सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि मंत्रियों को फाईव स्टार होटल में ठहरने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्रालय से जुड़े सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों से भी मंत्री लाभ लेने से बचें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रियों से चर्चा की और मंत्रियों के पाॅंच सितारा होटल्स में ठहरने की आदत पर अप्रसन्नता जताई।अभी अभी: रेल हादसे पर लालू ने मांगा रेल मंत्री से इस्तीफा, राहुल गांधी ने भी जताया दुःख…
मंत्रियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने का है कि मंत्रियों के परिजन वाहनों का उपयोग कर रहे हैं। पीएसयू के वाहनों का उपयोग न हो इस बात को मंत्री तय करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोई भी मंत्री व्यक्तिगत प्रयोग के लिए वाहन का उपयोग न करे। पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के लिए जीरो टाॅलरेंस अपनाया जाएगा। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों से चर्चा की।