नई दिल्ली : PM नरेंद्र मोदी ने अपने फेसबुक अकाउंट की कवर फोटो बदली है। इस पर कुछ ही देर में कमेंट और लाइक करने वैलों का तांता लग गया।

धन संपत्ति में वृद्धि के लिए इन 10 उपायों को शनिवार के दिन से आजमाएं
नरेंद्र मोदी ने ये फोटो अब से 27 मिनट पहले डाली है। लेकिन 15 मिनट में ही मोदी की इस कवर फोटो पर 47 हजार से ज्यादा लाइक और 700 शोयर हो गए। साथ ही हजारों लोगों ने कमेंट किया है।
कमेंट करने वाले लोगों में ज्यादातर लोग पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं। जहां कुछ लोग कुछ सवाल कर रहे हैं वहीं कुछ लोग वंदेमातरम और नमो नमो बोल रहे हैं। वहीं कुछ लोग मदद मांग रहे हैं।
कैलाश कमेंट करते हैं कि हर घर मोदी हर पल मोदी मन में मोदी तन में मोदी। वहीं कैलाश कुमार लिखते हैं-जय – जय – जय मोदी जी. मेरा देश बदल रहा है आगे बढ रहा है. जय हिंद
टीका सिंह लिखते हैं कि आप जैसा कोई नहीं है, मुझे गर्व है कि मैं मोदी युग में जी रहा हूं। अनिल डागर लिखते हैं कि पूरा देश आपसे प्यार करता है, वहीं कमलेश ने मोदी को शेर ए हिन्द कहा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features