प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अगस्त यानी आज राजस्थान की करीब 15 हजार करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इनमें से करीब साढ़े पांच हजार करोड़ रुपए के प्रॉजेक्ट्स तैयार हो चुके हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री जनता को समर्पित करेंगे, जबकि साढ़े नौ हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उदयपुर से ही शिलान्यास किया जाएगा.
एक बार फिर उच्चतम स्तर पर पहुंच पेट्रोल, दो महीने में 6 रुपए बढ़ी कीमत
मोदी 12 नेशनल हाईवे के उन्नयन कार्य और 48 हाईवे पर सड़क सुरक्षा संबंधी कामों का भी लोकार्पण करेंगे. इसकी लागत करीब 5,610 करोड़ रुपए है. इसके साथ ही 10 नेशनल हाईवे के उन्नयन कार्य का भी वह शिलान्यास करेंगे. इन पर करीब 7,822 करोड़ रुपए की लागत आएगी. ये सभी राजस्थान से जुड़े हैं.
अभी-अभी: आयकर विभाग ने किया बड़ा ऐलान, दो लाख से ज्यादा कैश के लेनदेन पर लगेगा जुर्माना
इनके अलावा राजस्थान सरकार की ओर से करीब 12 हजार करोड़ रुपए के स्टेट हाईवे, रिंग रोड, संपर्क सड़कों और ग्रामीण सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा. प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित की जा रही सड़क परियोजनाओं में सबसे बड़ा आकर्षण कोटा का हैंगिंग ब्रिज है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features