PM नरेंद्र मोदी पटना के प्रकाशोत्सव को संबोधित करने पहुंचे थे, उनके पहुंचने से पहले ही एक बड़ी गिरफ्तारी हुई है। यह फर्जी अधिकारी वहां खड़े जवानों को दिशा निर्देश दे रहा था। हालांकि अभी मामला साफ नहीं हो पाया है कि वह क्या चाहता था। लेकिन खबर आते ही सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।
खुशखबरी: पूरा हुआ 15 लाख का वादा, अगले महीने सबके अकाउंट में आएंगे पैसे
इससे पहले इस अवसर पर पीएम मोदी और नीतीश कुमार एक साथ दिखे। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने वो काम किया है जो किसी ने नहीं किया। यह एक अछ्छा फैसला है जो प्रदेश में शराब बंदी की है। वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि आज से 100 साल पहले गांधी जी बिहार आए थे और सत्याग्रह किया था, हमने शराबबंदी लागू करके बापू को श्रद्धांजलि दी है।
देखे विडियो: पार्क में लड़का-लड़की कर रहे थे सेक्स अचानक आ गयी पुलिस और…
बता दें कि गांधी मैदान से 2.30 बजे प्रधानमंत्री का काफिला एयरपोर्ट के लिए निकलेगा। इस दौरान दोपहर 2 से 3 बजे तक इस मार्ग पर लोगों का प्रवेश बंद रहेगा। ट्रैफिक एसपी पीके दास ने बताया कि इससे पहले भी गांधी मैदान में पहुंचने वाले वीवीआईपी के लिए बेली रोड पर कुछ समय के लिए आम लोगों के वाहनों का प्रवेश बंद किया जाएगा।