पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) की एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के चेहरे पर पड़ा शराफत का नकाब उतार दिया है। उन कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान की सेना पर आरोप लगया है कि वे लोग आतंकियों को ट्रेनिंग देते हैं।
पीओके के मुजफ्फराबाद में हुए एक कार्यक्रम में युनाइटेड कश्मीर पीपल्स नेशनल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान की आर्मी आतंकियों को ट्रेनिंग और छिपने की जगह देती है।
युनाइटेड कश्मीर पीपल्स नेशनल पार्टी पीओके में काम करती है। इस पार्टी का उद्देश्य पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को आजाद करवाना है। इस पार्टी को 1985 से चलाया जा रहा है।