अभी अभी: RBI ने रोकी 2000 के नोट की छपाई !, अापकी जेब में होगा 200 रुपये का नोट...

अभी अभी: RBI ने रोकी 2000 के नोट की छपाई, अापकी जेब में होगा 200 रुपये का नोट…

नोटबंदी के बाद से देश में आए 2000 के नोट के बाद सरकार जनता की जेब में 200 रुपये का नोट डालने की कोशिश में है। सूत्रों के मुताबिक, अगले महीने से 200 रु. का नोट बाजारों में देखने को मिलेगा। आरबीआई अगस्त के पहले हफ्ते में 200 रु के नोट को जारी करने जा रही है।साथ ही आरबीआई ने पिछले साल लॉन्च हुए 2000 रुपये के नोट की छपाई आंशिक रूप से कम कर दी है। अभी अभी: RBI ने रोकी 2000 के नोट की छपाई !, अापकी जेब में होगा 200 रुपये का नोट...अभी अभी: नए राष्ट्रपति ने अपने पहले ही भाषण में कही यी बड़ी बात, जिसने खड़ा किया बड़ा बवाल, मोदी के भी उड़े होश…

सरकार के निवेश और मुद्रा विभाग के शीर्ष स्तरीय स्रोत के अनुसार 200 रु के नोटों की छपाई जून 2016 में ही शुरु हो चुकी थी और इस प्रकिया को पूरा होने में अभी भी  21 दिन और लगेंगे। आरबीआई के नवीनतम आंकड़े बताते हैं कि इस साल जून से करीब 15 लाख रुपये की मुद्रा में करीब 14.5 लाख करोड़ रुपये का संचरण हुआ है।

लेकिन एसबीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोटबंदी से पहले बैंक की 23.19 प्रतिशत नकदी में 5.4 की गिरावट आई। लेकिन अगले महीने 200 रुपये के नोटों के आने से बैंकों की नकदी में बड़ी बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है।  

वित्त मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, ‘ हम 500 रुपये के नोटों के अधिक उत्पादन को बढ़ाने में लगे हुए हैं और वहीं 200 रुपये का नोट बाजारों में आने से भी नकदी की समस्या से छुटकारा मिलने की उम्मीद है।  

बता दें कि वित्त मंत्रालय ने चालू वर्ष के मार्च में 200 रुपये के नोट छपवाने का फैसला लिया था और अभी मैसूर की भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड और सलबोनी के अंतर्गत काम कर रही आरबीआई की प्रिटिंग प्रैस 200 रुपये के नोट छापने का काम कर रही है।

वहीं, आरबीआई ने नकली नोटों को जांच के लिए अतिरिक्त सुरक्षा को जोड़ने का फैसला लिया है। बता दें कि नई करेंसी का क्वालिटी चैक भी किया जा चुका है। खबर ये भी है कि सरकार जल्द ही पिछले साल अस्तित्व में आए 2000 रुपये के नोट को खत्म करने जा रही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com