अभी-अभी: SBI बैंक के कस्टमर के लिए आई बड़ी खबर, जान ले वरना....

अभी-अभी: SBI बैंक के कस्टमर के लिए आई बड़ी खबर, जान ले वरना….

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक में आपका खाता है तो इस हेल्पलाइन नंबर को रट लीजिए। इसकी मदद से आप बैंक के जरूरी काम फोन पर करवा सकते हैं। इन नंबर्स से आप फोन पर अपने कई बड़े काम कर सकते हैं, इसके लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।अभी-अभी: SBI बैंक के कस्टमर के लिए आई बड़ी खबर, जान ले वरना....

केजरीवाल ने दिल्ली वालों को दिया बड़ा झटका, पानी के बिल में 20% बढ़ोतरी

एसबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि यह एक मिस्ड कॉल बैंकिंग है। जिसका नाम एसबीआई क्विक है। इससे लोग खाते में बैलेंस से लेकर मिनी स्टेटमेंट तक की जानकारी एसएमएस से ले सकते हैं। इसका उपयोग एंड्रॉयड, विंडोज, आईओएस और ब्लैकबेरी यूजर कर सकते हैं।

इस सुविधा का लाभ केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मिल पाएगा। और यह सुविधा केवल एसबी, सीए, ओडी और सीसी अकाउंट्स के लिए है। इस सुविधा के लिए एक बार रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा करना होगा।

इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि एक बार इन्सटॉल करने के बाद इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें सारा काम एसएमएस और मिस्ड कॉल से होता है।

एटीएम खो गया है या चोरी हो गया है तो उसे लॉक करवा सकते हैं। इसके लिए आपको ‘BLOCK (space) XXXX’ (xxxx आपके कार्ड के लास्ट चार डिजिट ​को रिप्रेजेंट करेगा) लिखकर 567676 पर मैसेज करना होगा। इसके बाद एसबीआई की तरफ से एक SMS मिलेगा। इसमें एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की डेट और टाइम लिखा होगा।

अगर आप एटीमएम का पिन चेंज करना चाहते हैं तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PIN लिखकर 567676 पर मैसेज करना होगा। फिर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसके आप पिन चेंज कर सकेंगे। 

आपको अपने अकाउंट का लास्ट बैलेंस चाहिए तो BAL लिखकर 09223766666 पर मैसेज करें। आप मिस कॉल भी कर सकते हैं।​ पिछली पांच ट्रांजेक्शन का मिनी स्टेस्टमेंट चाहिए तो MSTMT लिखकर 09223866666 पर मैसेज करें।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com