अभी-अभी: UN महासभा की बैठक में पंहुची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, अमेरिका-जापान से होगी बातचीत

अभी-अभी: UN महासभा की बैठक में पंहुची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, अमेरिका-जापान से होगी बातचीत

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज यूएन महासभा की आज से शुरू होने वाली बैठक में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुंच चुकी हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस वार्षिक सभा में अमेरिका, जापान और भारत के बीच त्रिपक्षीय वार्ता होगी। अभी-अभी: UN महासभा की बैठक में पंहुची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, अमेरिका-जापान से होगी बातचीतबड़ी खबर: वित्त मंत्री अरुण जेटली आज करेंगे गूगल के इस नए ऐप ‘तेज’ को लॉन्च…

विदेश मंत्री स्वराज भूटान के प्रधानमंत्री तहेशिंग तोबगे के साथ भी वार्ता करेंगी। सत्र की औपचारिक बैठकें संयुक्त राष्ट्र में सुधार के मुद्दों पर चर्चा के लिए डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आयोजित सम्मेलन की शुरुआत के साथ शुरू होंगी।इससे पहले यूएन में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा है कि यूएन में ऐसे सुधार होने चाहिए जो व्यापक हो और जो सबके हित में हो।

जिसपर हमें अन्या देशों से सहयोग की उम्मीद है। गौरतलब है कि भारत उन 120 देशों में शामिल है जिन्होंने यूएन महासचिव के सुधार प्रयासों का समर्थन किया है

बता दें कि इस दौरान सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ आमने-सामने हो सकते हैं। सुषमा 23 सितंबर को वह यूएन सभा में भाषण देंगी। वहीं पाकिस्तानी विदेश मंत्री से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कोई भी जानकारी न होने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर रीजनल मीटिंग में पाकिस्तान के विदेश मंत्री मौजूद रहते हैं, तो मुलाकात हो सकती है, लेकिन इसकी कोई जानकारी नहीं है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com