अभी-अभी: WhatsApp में आया एक नया फीचर, अब ऑडियो मैसेज भेजना हुआ मजेदार

अभी-अभी: WhatsApp में आया एक नया फीचर, अब ऑडियो मैसेज भेजना हुआ मजेदार

WhatsApp एक बार फिर से अपने ऐप में बड़ा बदलाव करने वाला है। इस बार कंपनी अपने वॉयस बटन में पहली बार बदलाव करने जा रही है।अभी-अभी: WhatsApp में आया एक नया फीचर, अब ऑडियो मैसेज भेजना हुआ मजेदार
अभी तक व्हाट्सऐप यूजर्स को ऐप में वॉयस रिकॉर्ड करने के लिए वॉयस बटन को दबाकर रखना होता है और फिर रिकॉर्ड करने के बाद छोडना होता है, लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा। ऐसे में कई बार उंगली हट जाने से रिकॉर्डिंग बंद हो जाती है।

कंपनी ने इस समस्या का समाधान खोज लिया है। नए अपडेट के बाद यूजर्स को बटन दबाकर रखने की जरूरत नहीं होगी। ऐप में वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए सिर्फ एक बार बटन को दबाना होगा, उसके बाद नॉर्मल रिकॉर्डिंग की तरह आप अपने वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड कर सकेंगे। इसमें यूजर्स के पास रिकॉर्डिंग मोड को लॉक करने का भी ऑप्शन होगा।

रिकॉर्डिंग मोड ऑन होने के बाद यूजर्स को माइक्रोफोन का आइकन दिखेगा और साथ ही स्वाइप के साथ कैंसिल का भी बटन दिखेगा। फिलहाल यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है। जल्द ही इसे आम यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com