तमिलनाडु के सीनियर नेता एम थम्बीदुरई ने बताया है कि AIADMK पार्टी में कलह अभी पूरी तरह से शांत नहीं हुई है लेकिन जल्द ही सबकुछ सही कर लिया जाएगा। थम्बीदुरई ने बताया कि AIADMK का जो ‘दो पत्तियों’ वाला चिन्ह चुनाव आयोग ने जब्त कर लिया था उसको जल्द से जल्द वापस लेने की कोशिश जारी है। बड़ी खबर: जल्द निपटा ले बैंक से संबंधित सभी कार्य, आने वाले चार दिनों हो सकती है ये दिक्कत
थम्बीदुरई ने कहा कि अभी कुछ मुद्दों पर हमारे नेताओं में कलह है लेकिन मुझे लगता है कि इसको जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाएगा। थम्बीदुरई ने आशा जताई कि जो नेता नाराज चल रहे हैं वे भी आने वाले दिनों में उनके साथ होंगे।
एम.थम्बीदुरई लोकसभा उपाध्यक्ष भी हैं। वह जललिता के खास भी थे। हाल में एम.थम्बीदुरई ने कहा था कि जयललिता के आखिरी दिनों में वह उनको देख नहीं पाए थे। एम.थम्बीदुरई ने कहा था कि उनका काम बस वीआईपी को अटेंड करना और उनको डॉक्टर के पास तक लेकर जाना था।
अन्नाद्रमुक के चुनाव चिह्न ‘‘दो पत्तियां’’ पर पार्टी के दो धड़ों (पलानीसामी और पनीरसेल्वम) ने दावा किया था। इसके बाद मद्रास उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि चुनाव चिह्न पर रोक लगा दी जाए। ये दो धड़े जयललिता के निधन के बाद बने थे।
फिलहाल दोनों धड़े एक हो गए हैं। पलानीसामी मुख्यमंत्री हैं और ओ पन्नीरसेल्वम को डिप्टी सीएम बनाया गया है। ओ पन्नीरसेल्वम जयललिता के खास थे। दोनों धड़ों ने मिलकर शशिकला को महासचिव के पद से हटा दिया था। कहा गया था कि जयललिता ही उस पद पर हमेशा बनी रहेंगी।