अमरकंटक एक्सप्रेस में तीन बदमाशों ने एक यात्री की चाकू मारकर हत्या कर दी और चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकले। घटना गाडरवारा स्टेशन के पास हुई है। मृतक का नाम धर्मेंद्र राजपूत (24) हैं। घटना के बाद ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा करने वाली रेलवे पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे हैं।मेधा पाटकर का अनशन अभी भी जारी, कमिश्नर और भय्यू महाराज पहुंचे मनाने
जानकारी के मुताबिक तीन लोग धर्मेंद्र के पास आए और उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। घटना के दौरान ट्रेन में मौजूद यात्री घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई। हमले के बाद मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।