देखे कैसे पीएम मोदी ने बारिश के बीच आम लोगों के साथ किया योग…जम्मू-पठानकोट हाईवे पर कठुआ तथा सांबा के इलाके भी आतंकियों के निशाने पर हैं। इस वजह से सुरक्षा एजेंसियों ने लखनपुर से लेकर कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के आधार शिविरों तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इनपुट है कि आतंकी रोड किनारे आईईडी भी लगाकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं।
सभी गाड़ियों को चेक करने तथा अतिरिक्त नाके लगाकर हर गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है। सूत्रों का कहना है कि भगवती नगर आधार शिविर, साधुओं के कैंप पुरानी मंडी स्थित राम मंदिर, रेलवे स्टेशन भी निशाने पर हो सकते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के तगड़े प्रबंध रहेंगे।
आईबी की ओर जाने वाले रास्तों पर सुरक्षा बलों की पैनी निगाह रहेगी। घुसपैठ के लिए संवेदनशील माने जाने वाले रास्तों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम रहने के साथ ही इन इलाकों में खुफिया नेटवर्क को मजबूत रखा जाएगा। कठुआ तथा सांबा जिले और पंजाब से लगते इलाकों में दिन-रात गश्ती जारी रहेगी। सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित किया जाएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features