कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार यानी आज जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा शहर के मिनी स्टेडियम में होगी। जिसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गईं। वहीं, पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती रविवार (21 अप्रैल) को अमरोहा में चुनावी जनसभा करेंगी।
दोनों नेता करीब सवा घंटे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, टीएसआई धर्मेंद्र खोखर ने बताया कि जनसभा को लेकर शहर में जाम की स्थिति बन सकती है, इसलिए रूट प्लान लागू किया गया है। शहर में आने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जाएगा।
ये रहेगा रूट प्लान
- संभल चौराहे से बंबूगढ़ को जाने वाला मार्ग दोनों तरफ से पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
- जोया से अमरोहा आने वाला मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
- यहियापुर बाईपास व रज्जाक से सभी प्रकार का यातायात डायवर्ट किया जाएगा।
- अमरोहा से हाईवे की तरफ जिनको जाना है वे अतरासी तिराहा से अतरासी चौकी होकर जाएंगे।
- अतरासी से अमरोहा की तरफ से आने वाला सभी प्रकार का यातायात डाइवर्ट करके गुलड़िया की तरफ भेजा जाएगा।
- पाकबड़ा से अमरोहा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार का यातायात को अगवानपुर तिराहा व पायती कलां से डायवर्ट किया जाएगा।
- कांठ की तरफ से कोई वाहन अमरोहा शहर में नहीं आने दिया जाएगा।
- कैलसा तिराहे से मिनी स्टेडियम की तरफ कोई भी वाहन आने नहीं दिया जाएगा।