ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में की हैं। अब ये सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर देखने को मिलेगी। ऋषि कपूर ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की है।
ऋषि कपूर ने ट्विटर पर अमिताभ बच्चन की तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘इनके साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। टीम के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़नी शुरू की है।’ हालांकि ऋषि कपूर ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि वो दोनों कौन सी फिल्म में साथ दिखाई देंगे।
अमिताभ बच्चन जो कि ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं, उनकी तरफ से अभी तक कोई ट्वीट नहीं आया है।फिल्म कोई भी हो, दोनों के फैंस उन्हें एक बार फिर पर्दे पर देख कर खुश हो जाएंगे।