मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो लोगों की गिरफ़्तार किया है जिन्होंने शराब के नशे में रात को पुलिस कंट्रोल को फ़ोन कर कहा की मुंबई के चार ठिकानों पर बम रखा गया है. 
फ़ोन करने वाले ने पुलिस को बताया की मुंबई के सीएसटी, भायखला, दादर और अभिनेता अमिताभ बच्चन के घर पर बम रखा गया है. जिसके बाद तो मानो मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर आ गयी और बीडीडीएस की टीमों को हर जगह भेजा गया ताकि जांच की जा सके.
इसी बीच जब पुलिस ने फ़ोन करने वाले को दुबारा से फ़ोन कर और अधिक जानकारी मांगी तो फ़ोन करने वाले ने पुलिस को कहा की उन्हें परेशान ना करे और फ़ोन कट कर दिया इसके बाद उसने अपना फ़ोन भी बंद कर दिया.पुलिस सूत्रों ने बताया की अमिताभ बच्चन का मुंबई में चार बंगले हैं पर फ़ोन करने वाले ने कोई सटीक जानकारी नहीं दो थी. जिसके बाद लोकल पुलिस यानी की जुहु पुलिस को चारों बंगलों की जांच करनी पड़ी.
सूत्रों ने बताया की बच्चन जी जलसा बंगले में रहते हैं और फ़ोन करने वाले के बर्ताव से यही जान पड रहा था की यह होक्स कॉल हो सकता है इस वजह से हमने बच्चन जी को परेशान किए बिना ही बंगले के आसपास की तलाशी बड़ी ही बारीकी से की जिसके लिए बीडीडीएस का सहारा लिया गया.
हमने उन्हें जगाया नहीं और घंटों तक बड़ी ही बारीकी से जांच की गई और फिर पुलिस ने यह पाया की यह फ़ोन कॉल किसी ने बिना किसी वजह से किया है और फिर सारी टीम को वहां से हटा लिया गया. एक बड़े अधिकारी ने बताया की जब से यह कॉल आया है तब से हमने वहां एक अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है.
जांच के दौरान पुलिस ने फ़ोन को लोकेट किया और दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया. क्राइम ब्रांच के डीसीपी प्रकाश जाधव ने बताया की हमने आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
गिरफ़्तार आरोपियों के नाम राजू कांगने और रमेश सिरसाठ बताया जा रहा है दोनो ही मुंबई से सटे कल्याण के रहने वाले है और कल शराब के नशे में उन्होंने यहाँ फ़ोन किया था.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					