बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को ट्विटर पर फॉलो करना शुरू किया है। अमिताभ बच्चन के फॉलो करने के बाद कांग्रेस भी उत्साहित नजर आई। बिग बी के फॉलो करने के बाद कांग्रेस ने आभार जताया, साथ ही अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘102 नॉट आउट’ के लिए भी बधाइयां दी। कांग्रेस ने ट्विट करते हुए लिखा, अमिताभ बच्चन जी कांग्रेस को फॉलो करने के लिए धन्यवाद, आपको ‘102 नॉट आउट’ फिल्म के लिए शुभकामनाएं। कांग्रेस ने लिखा कि एक और कारण हैं जिसे सेलिब्रेट करने की जरूरत है। आज हमारे 4 मिलियन ट्विटर फॉलोअर्स हो गए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर 27 साल बाद पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर 27 साल बाद पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया।
पिछले कुछ सालों में कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर पकड़ मजबूत की है। जून 2016 में कांग्रेस 1 मिलियन फॉलोअर्स होने की जानकारी दी थी। फरवरी 2018 में उनके 4 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं।