वहीं 2019 के चुनावों पर शाह ने कहा कि बीजेपी 2019 में 2014 से ज्यादा बड़े जनादेश के साथ सत्ता में आएगी। हालांकि अभी चुनावों में बहुत समय बाकी है लेकिन उन्हें विश्वास है कि एनडीए और बीजेपी 2014 से ज्यादा सीटें लाएंगे। यूपी के गोरखपुर और फूलपुर में हुए उपचुनाव में बीजेपी की हार पर शाह ने कहा कि इस हार को हमने बहुत गंभीरता से लिया है और हम हार के कारणों का विश्लेषण कर रहे हैं।
वहीं राहुल गांधी के ‘हत्या के आरोपी’ वाले बयान पर भी शाह ने निशाना साधा। शाह ने कहा कि उन्हें सोहराबुद्दीन केस में बाइज्जत बरी किया गया और उनके खिलाफ आज किसी भी तरह का मामला नहीं है। शाह ने कहा कि कोर्ट ने भी इस बात को माना था कि मेरे खिलाफ लगे आरोप राजनीति से प्रेरित थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features