भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जींद रैली ने हरियाणा के सर्द मौसम में सियासी गर्मी बढ़ा दी है। दौरे को लेकर भाजपा और विपक्षी दलों में जुबानी जंग तो पहले ही शुरू हो गई थी, लेकिन अब यह निजी हो चुकी है। रैली पर तो सियायत हावी ही है, नेता एक-दूसरे पर टिप्पणियों से भी गुरेज नहीं कर रहे।
मंगलवार को यहां पहुंचे शरद यादव ने विशेष बातचीत में शाह के जींद दौरे को लेकर तीखा हमला बोला। यादव ने कहा कि शाह जींद में सूबे भर से मोटरसाइकिल बुलाकर रैली निकाल क्या दिखाना चाहते हैं। जिनकी केंद्र और हरियाणा में सरकारें हैं, वही रैलियां निकाल रहे हैं। ये हैरत भरा है।
मंगलवार को यहां पहुंचे शरद यादव ने विशेष बातचीत में शाह के जींद दौरे को लेकर तीखा हमला बोला। यादव ने कहा कि शाह जींद में सूबे भर से मोटरसाइकिल बुलाकर रैली निकाल क्या दिखाना चाहते हैं। जिनकी केंद्र और हरियाणा में सरकारें हैं, वही रैलियां निकाल रहे हैं। ये हैरत भरा है।
इन्हें दफ्तर में बैठकर चुनाव के समय जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए काम करना चाहिए। जनता सजग हो और देश निर्माण के लिए ऐसे ड्रामे करने वालों को वोट न दे। सीएम मनोहर लाल पर भी यादव बरसे। उन्होंने कहा कि सीएम भी संविधान से बाहर बोलते हैं। हरियाणा में सरकार नाम की चीज नहीं है। राम रहीम जैसे असामाजिक तत्वों का बोलबाला है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features