अमीर बनने के ख्वाब हर शख्स देखता है। सभी चाहते हैं कि वह भी एक दिन इतने ही सफल और अमीर बने। लेकिन अमीर बनना बाएं हाथ का खेल नहीं है। कड़ी मेहनत करने के साथ-साथ काफी धैर्य रखना होता है। उनके जैसा बनने के लिए के आपको उनकी आदतें अपनाने की जरूरत है। क्या करना चाहिए और क्या नहीं, अमीरों से जानिए
नोटबंदी के कारण: PM मोदी ने तय की राष्ट्रपति को इस्तीफा देने की तारीख
नोटबंदी के कारण: PM मोदी ने तय की राष्ट्रपति को इस्तीफा देने की तारीख
हमेशा बजट बनाएं
अमीर लोग हमेशा बजट बना कर चलते हैं। बजट के अनुसार ही वह अपनी आमदनी और खर्चे का हिसाब रखते हैं। जो भी खर्च कर रहे हैं, उसका लेखा-जोखा रखें। इसका मतलब यह नहीं है कि आप चाय तक के पैसे डायरी में लिखें, लेकिन जरूरी है कि सभी बड़े खर्चों का लेखा-जोखा हो।
कमाई और बचत, दोनों पर ध्यान दें
सिर्फ कमाने या बचत करने से आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं बढ़ने लगेंगे। जरूरी है कि आप आमदनी बढ़ाने के साथ ही अच्छे इंवेस्टमेंट प्लान में निवेश करें।
लोन से रहें दूर
जैसे-जैसे आपकी आमदनी बढ़ेगी, वैसे ही बैंक आपको लोन देने के लिए परेशान करने लगेंगे। लोन लेने में बुराई नहीं है, मगर ध्यान रहें कि लोन लेते समय ब्याज दर की तुलना सही से कर लें। बैंक लोन तो दे देती हैं, लेकिन ब्याज चुकाते-चुकाते इंसान खुद कंगाल हो जाता है।
लोन से रहें दूर
सबसे बड़ा एलान, अगले महीने से बंद होंगे नए 500-2000 के नोट
जैसे-जैसे आपकी आमदनी बढ़ेगी, वैसे ही बैंक आपको लोन देने के लिए परेशान करने लगेंगे। लोन लेने में बुराई नहीं है, मगर ध्यान रहें कि लोन लेते समय ब्याज दर की तुलना सही से कर लें। बैंक लोन तो दे देती हैं, लेकिन ब्याज चुकाते-चुकाते इंसान खुद कंगाल हो जाता है।
एक कमाई पर निर्भर ना रहें
कमाने का केवल एक ही जरिया रखेंगे तो आमदनी सीमित रहेगी। अमीर बनना है तो कमाने के और जरिए ढूंढिए। इससे अगर आपका एक जरिया बंद भी हो जाता है तो कम-से-कम आपके पास दूसरे रास्ते खुले रहेंगे।
दिखावा करने से बचें
दिखावे के लिए समान ना खरीदें। ढेर सारा खर्चा करना ही एकमात्र विकल्प नहीं है लोगों को दिखाने का कि आप सफल हैं। इसलिए फिजूलखर्ची से बचें।