अमृतसर गुरु नानक देव हॉस्पिटल में कोरोना मरीज ने पांचवीं मंजिल से कूदकर किया सुसाइड

गुरु नानक देव अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना पॉजिटिव मरीज ने सोमवार सुबह पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजीटिव आने से वह परेशान था, जिससे उसने छलांग लगा दी। छलांग लगाने से वह बुरी तरह घायल हो गया। सुरक्षा कर्मी उसे तत्काल इमरजेंसी में ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया।

मृतक तरनतारन का रहने वाला था। उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी। तत्काल आत्महत्या करने वाले व्यक्ति को परिजनों को सूचना दी गई। वह मौके पर पहुंच गए हैं। शव को अस्पताल में ही रखवाया गया है।

पति से दुखी होकर विवाहिता ने की आत्महत्या

उधर, अमृतसर के ही गेट हकीमां थानांतर्गत पड़ते आनंद विहार में रविवार रात एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि नवजोत कौर उर्फ जोती झब्बाल रोड स्थित गली पीपेयां वाली में रहने वाले पति कवनजीत सिंह से काफी परेशान थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। उधर, गेट हकीमां के अतिरिक्त थाना प्रभारी जगतार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पति के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, चार साल पहले नवजोत कौर की शादी कवनजीत सिंह के साथ हुई थी। अब उनके तीन साल की एक बेटी है। परिवार में किसी न किसी बात को लेकर विवाद चलता रहता था। दोनों परिवारों के सदस्यों ने दोनों को कई बार समझाया था कि वह शांति से रहा करें। लेकिन दोनों में झगड़े अकसर बढ़ रहे थे। कुछ दिन पहले नवजोत कोर झगड़ा करके अपने मायके घर आ गई थी और काफी परेशान थी। रविवार की रात उसने मायके घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com