श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए आरम्भ होने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को निरस्त कर दिए जाने से हवाई यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.एयर इंडिया के अनुसार यात्रियों की कम बुकिंग होने के कारण फ्लाइट रद्द की गई है.
उल्लेखनीय है कि अमतृसर एयरपोर्ट से 14 से 31 मई तक इस फ्लाइट को बैंकॉक के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका .चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मरम्मत का कार्य शुरू होने से 14 से 31 मई तक किसी भी फ्लाइट के लैंड या टेक आफ करने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.फ्लाइट के निरस्त होने के कारणों में विरोधाभास देखा जा रहा है.
आपको जानकारी दे दें कि चंडीगढ़ से बैंकॉक के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट सीधी उड़ान भरती है. इस एयरपोर्ट पर ऑपरेशन ना होने के कारण एयरपोर्ट अथारिटी ने पिछले दिनों इसे दो हफ्तों के लिए अमतृसर से संचालित करने की घोषणा की थी. इसी कारण एयर इंडिया की चंडीगढ़-शारजाह फ्लाइट को भी 15 दिनों के लिए अमतृसर से उड़ान भरनी थी ,लेकिन एयरलाइन द्वारा इसे भी रद्द कर दिए जाने से हवाई यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है . यह समस्या कब दूर होगी कहा नहीं जा सकता