अमेजन इंडिया पर शानदार डील मिल रही, 12 हजार रुपये सस्ते में मिल रहा ये फ़ोन

अमेजन इंडिया पर शानदार डील दी जा रही है। इस डील के तहत आप 120W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरे वाला 5G फोन iQOO 9T को 12 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं डीटेल। iQOO के प्रीमियम स्मार्टफोन iQOO 9T को आप आज सबसे शानदार डील में खरीद सकते हैं। यह 5G फोन 12 हजार रुपये सस्ते में आपका हो सकता है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की MRP 54,999 रुपये है, लेकिन अमेजन इंडिया पर यह 5 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद 49,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इस फोन पर 2 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन को एक्सचेंज में लेने पर आपको 5 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। iQOO 9T के फीचर और स्पेसिफिकेशन फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ E5 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। सेंटर पंच-होल डिजाइन वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट औक HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी इस फोन में 1200Hz का इंस्टेंट टच रिस्पॉन्स रेट और 1500 निट्स का पीक ब्राइटनेस भी देर ही है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी मौजूद है। आइकू का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com