उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी में बंगला बनकर तैयार हो चुका है। आज यानी गुरुवार को वह खुद अपने हाथों से गृह प्रवेश करेंगीं। स्मृति ईरानी के बंगले की कुछ खास तस्वीरें सामने आ रही है।

स्मृति ईरानी का बंगले का गेट गेरुआ और बाउंड्री पर रामलला, ऋषिमुनियों और अन्य कई भगवान की तस्वीरें बनी है, जो काफी आकर्षक है।

स्मृति ईरानी के नए घर के अंदर कार्यकर्ताओं और जनता से मिलने के लिए काफी स्पेस है। गृह प्रवेश के अवसर पर अच्छे से सजाया गया है।

स्मृति ईरानी के आवास के बाहर रामलला, महर्षि वाल्मीकि, बजरंगबली और अयोध्या राम मंदिर की तस्वीरे बनाई गई हैं। पेंटिंग काफी आकर्षक है। गृह प्रवेश के लिए पहुंच रहे लोग यहां सेल्फी ले रहे हैं।

अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का आवास गौरीगंज जिला मुख्यालय से करीब तीन किमी दूर गांव में है। आवास बनने के बाद माना जा रहा कि अब गांव के विकास में तेजी आएगा। गौरतलब है कि 14 बिस्वा जमीन पर स्मृति ईरानी ने साल 2021 में रखी थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features