अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने देश के संसद कैपिटल बिल्डिंग पर हुए हिंसक हमले के एक साल पूरा होने पर गुरुवार को तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर जबरदस्त हमला बोला। बाइडन ने कहा, ट्रंप के ‘झूठ का जाल’ अमेरिका के लोकतंत्र के लिए खतरा बना हुआ है। बाइडन ने इस मौके पर देश को संबोधित किया और कहा, ‘एक साल पहले हमारे लोकतंत्र पर हमला हुआ था।’ उन्होंने कहा कि हमारा संविधान उस वक्त खतरे में था।
कैपिटल बिल्डिंग से बाइडन ने कहा, इस हिंसा के जरिये ट्रंप ने शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण को रोकने का प्रयास किया। सच यह है कि ट्रंप ने अपनी चुनावी हार छिपाने के लिए झूठ का जाल बुना और फैलाया। वह अपनी हार को स्वीकार नहीं कर सके।
One year ago, our democracy was attacked and our Constitution faced the gravest of threats. But We the People prevailed.
Now, it’s up to us to choose what kind of nation we’re going to be. pic.twitter.com/gqg3BT3vw1
— President Biden (@POTUS) January 6, 2022
ट्रंप और उनके समर्थकों ने हार के बाद फैसला लिया कि अब जीतने के लिए हिंसा का सहारा लेना ही होगा। बता दें कि पिछले साल छह जनवरी को ही अमेरिका की संसद कैपिटल बिल्डिंग पर ट्रंप समर्थकों ने हमला बोल दिया था। ट्रंप के चुनाव में हारने के बाद उनके समर्थक इमारत के भीतर घुस आए थे। इस घटना में पांच लोगों की मौत हुई थी।
Here is the truth: The former president of the United States has created and spread a web of lies about the 2020 election.
He’s done so because he values power over principle. Because his bruised ego matters more to him than our democracy or Constitution.
— President Biden (@POTUS) January 6, 2022
ट्रंप का पलटवार, बाइडन का भाषण राजनीतिक नाटक
बाइडन के बयान पर पलटवार करते हुए ट्रंप ने कहा, हिंसा को लेकर मेरे नाम का इस्तेमाल अमेरिका को विभाजित करने की कोशिश है। ट्रंप ने बाइडन के भाषण को राजनीतिक नाटक करार दिया।