अमेरिका के अलास्का में लगे भूकंप के झटके

अमेरिका के अलास्का में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। सोमवार की सुबह अलास्का में 6.2 के मैग्नीट्यूड वाला भूकंप आया। भूकंप का केंद्र जमीन से 48 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया है। इससे पहले रूस में भी भूकंप के लगातार तीन झटके लगे थे।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने इसकी जानकारी दी है। NCS ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-

21 जुलाई 2025 को 03:58 बजे (भारतीय समयानुसार) अलास्का प्रायद्वीप पर 6.2 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 48 किलोमीटर गहराई में था।

दूसरी बार लगे झटके
हालांकि, पिछले कुछ दिनों यह दूसरी बार है जब अलास्का की धरती भूकंप के झटकों से हिली है। इससे पहले 17 जुलाई को भी अलास्का में 7.3 की तीव्रता वाला भूकंप देखने को मिला था। इस भूकंप का केंद्र धरती से 36 किलोमीटर नीचे आंका गया था।

क्यों खतरनाक है ये भूकंप?
बता दें कि इस तरह के कम गहराई वाले भूकंप अधिक खतरनाक होते हैं। इनमें भूकंपीय तरंगे (Seismic Waves) कम दूरी तक जाती हैं, लेकिन भयंकर तबाही मचाती हैं। इससे जानमाल की हानि का खतरा बढ़ जाता है। अलास्का में भूकंप के झटकों के बाद अमेरिका ने सुनामी की चेतावनी जारी की है।

रूस में आए थे 3 भूकंप
बीते दिन अलास्का के पास मौजूद रूस के पूर्वी तट पर भी भूकंप के लगातार 3 बड़े झटके देखने को मिली थे। इनकी तीव्रता 6.4, 6.7 और 7.4 आंकी गई थी। इसके बाद भी रूस समेत अमेरिका के हवाई आईलैंड के लिए सुनामी का अलर्ट जारी किया गया था।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com