अच्छी साझेदारी की कोशिश
इस भावना की मिसाल के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप ने उस वाकये का जिक्र किया जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने उन्हें फोन करके धन्यवाद दिया। ट्रंप के मुताबिक पुतिन सीआईए से मिली उस जानकारी के लिए शुक्रिया बोल रहे थे जिसमें सीआईए ने क्रेमलिन को एक कथित आतंकी हमले के बारे में आगाह किया था। हालांकि ट्रंप के भाषण से पहले छपी इस नई सुरक्षा नीति में रूस और चीन के लिए कठोर भाषा का इस्तेमाल किया गया है। इसमें इन्हें “सुधारवादी शक्तियां” बताया गया है। अपने भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि अमीर देशों को उनकी रक्षा में आने वाले अमेरिकी खर्च की भरपाई करनी चाहिए।
ट्रंप की नई योजना के ”चार स्तंभ”
11 महीने में तैयार हुई, 68 पेज की नई रणनीति में ”चार स्तंभ” बताए गए हैं। इन चार स्तंभों में अपने देश की रक्षा, अमेरिकी समृद्धि को बढ़ावा देने, ताकत के इस्तेमाल से शांति लाने और अमेरिकी असर को बढ़ाना शामिल है। लेकिन आबोहवा में आ रहे बदलाव को देश की सुरक्षा के लिए खतरा नहीं माना गया है। इस पर उनकी जमकर आलोचना भी हो रही है। जानकारों के मुताबिक उनके ”चार स्तंभों” में मानवाधिकार और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों का कहीं जिक्र नहीं है। माना जा रहा है कि इस रणनीति के जरिए ट्रंप अपने चुनावी वादों की तरफ वापस लौटने की कोशिश कर रहे है।