वॉशिंगटन: गोलीबारी की घटनाओं पर कार्रवाई के बढ़ते दबाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका स्थायी हल तलाश करने का संकल्प लिया और पिछले सप्ताह फ्लोरिडा में हुई गोलीबारी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए खास तौर पर प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को हथियारबंद करने का विचार पेश किया. फ्लोरिडा के एक स्कूल में हाल में हुई गोलीबारी की घटना में 17 लोग मारे गए थे. मारजोरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल में 14 फरवरी की गोलीबारी में जिंदा बचे लोगों और मृतकों के परिजनों से भावनाओं से भरी दास्तानों पर प्रतिक्रिया करते हुए श्रुति सत्र के ‘‘दो मिनट’’ बाद स्कूलों में गोलीबारी पर कार्रवाई करने का संकल्प लिया.

कार्यक्रम की मेजबानी व्हाइट हाउस के स्टेट डाइनिंग रूम ने की जिसमें ट्रंप नाराज छात्रों और अभिभावकों से रूबरू हुए जिन्होंने बंदूक से होने वाली हिंसा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. ट्रंप ने कहा, ‘‘ हम सबकुछ सीखना चाहते हैं जो हम सीख सकते हैं. इस बैठक के करीब दो मिनट बाद हम काम करने जा रहे हैं. यह एक दीर्घकालीन स्थिति है जिसे हम मिल कर हल करेंगे. ’’ ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन बंदूक खरीदने की आयु और ‘‘मानसिक स्वास्थ्य’’ के पहलू को भी देखेगा.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features