अमेरिका: बच्चे ने गोली मारकर की अपनी मां का किया मर्डर, पुलिस ने पिता को किया अरेस्ट

फ्लोरिडा: अमेरिका के फ्लोरिडा में एक बच्चे ने गोली मारकर अपनी मां की हत्या कर दी. पुलिस ने बच्चे के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, पिता की हैंडगन दो साल के मासूम के हाथ लग गई थी. जिसके बाद उसने घर में जूम कॉल पर मीटिंग कर रही मां पर गोली चला दी. पुलिस ने बताया कि  बच्चे के पिता 22 वर्षीय वोंड्रे एवरी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. उस पर हत्या और लापरवाही से बंदूक रखने का आरोप है.

बैकपैक में मिली थी बंदूक 

‘यूएस टुडे’ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि 2 साल के बच्चे को बैगपैक से बंदूक मिली थी. खेल-खेल में उसने एक फायर किया. गोली सीधे उसकी मां शमाया लिन के सिर में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. शमाया उस दौरान पर घर पर ऑफिस की जूम मीटिंग में बैठी थी. पुलिस को घटना की जानकारी मृतका की सहकर्मी ने दी, जो जूम मीटिंग में शामिल थी.

सहकर्मी ने बुलाई पुलिस 

सहकर्मी ने तुरंत 911 को कॉल करके बताया कि उसने गोली की आवाज सुनी और लिन को गिरते हुए देखा. लिन का का बच्चा रो रहा था और उसका पार्टनर भी घर पर नहीं था. जब मृतका का पति एवरी घर पहुंचा तो फर्श पर हर जगह खून बिखरा था. उसने इमरजेंसी सर्विस को बताया कि उसकी पार्टनर कंम्यूटर पर काम कर रही थी, उस वक्त यह हादसा हुआ होगा.

महिला की मौके पर हुई मौत

गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त एक और बच्चा घर में मौजूद था. बता दें कि अमेरिका में बच्चों द्वारा बंदूक चलाने की यह कोई पहली घटना नहीं है. सिंतबर में टेक्सास में दो साल के बच्चे ने गलती से खुद को गोली मार ली थी. उसने वह गन अपने रिश्तेदार के बैग से निकाल ली थी, जो लोड थी और सेफ्टी लॉक भी नहीं लगाया गया था.

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com